इटारसी। आदिवासी ब्लॉक केसला (Tribal Block Kesla) से जुड़े ग्रामीणों में कमिश्नर का दौरा ऐसे गांव जिसमें अभी तक प्रशासन के बड़े अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि विधायक नहीं पहुंचे लेकिन आज कमिश्नर छोटे ग्राम खटामा एवं खोरीपुरा में जाकर, पंचायत सहसचिव सचिव इंजीनियर की बात की जगह ग्रामीणों की बात को सुना। यहां 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक के काम अधूरे पड़े मिले तो कमिश्रर ने अधिकारियों को फटकार लगायी और कहा कि अधूरे काम के जांच की जाए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने केसला जनपद पंचायत सीईओ से जवाब भी मांगा।
नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर मालसिंह (Commissioner Malsingh) के आदिवासी विकास खंड केसला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। स्कूलों में जाकर शिक्षा का स्तर भी देखा, इसी दौरान केसला हाई स्कूल में जब कमिश्नर पहुंचे तो वहां पर पदस्थ प्राचार्य सुनीता बनोरिया अनुपस्थित थीं। कमिश्नर ने तत्काल अधिकारियों कहा कि उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाए। प्राचार्य बनोरिया इटारसी से अप डाउन करती हैं। वह 12-14 वर्षों से केसला विकासखंड में पदस्थ हैं।