इटारसी। सिटी पुलिस ने ओवरब्रिज (Overbridge) के नीचे से अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने यह शराब एक 21 वर्षीय युवक से जब्त की।
पुलिस के अनुसार शनिवार को देर रात ओवरब्रिज के नीचे मुखबिर की सूचना पर सचिन (Sachin) पिता जगदीश कहार (Jagdish Kahar) 21 वर्ष, निवासी पीपल मोहल्ला (Peepal Mohalla) के कब्जे से 21 पाव देसी प्लेन मदिरा और 10 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 2460 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से देहात थाना होशंगाबाद पुलिस (Hoshangabad Police) ने फेफरताल पुलिया के पास से अनुज (Anuj) पिता महेश कुमार अहिरवार (Mahesh Kumar Ahirwar) 23 वर्ष, निवासी तालाब मोहल्ला फेफरताल ( Phefertal) को गिरफ्तार कर उसके पास से 21 पाव देसी प्लेन मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1680 रुपए बतायी जा रही है।