कमिश्नर ने किया संभाग का दौरा, बीएमओ को नोटिस

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। संभाग आयुक्त ने आज रविवार को संभाग के होशंगाबाद, बैतूल और हरदा जिलों का दौरा कर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।
संभाग आयुक्त माल सिंह (Divisional Commissioner Mal Singh) ने होशंगाबाद जिले के मतदान केन्द्र रोहना, डोलरिया, सिवनीमालवा, हरदा जिले के टेमागांव, छिदगांव, उन्दराकक्ष एवं बैतूल जिले के गवासेन, कुरसना, चिरापाटला, सीता डोगरी, गोंडूमंडई एवं मलाजखंड आदि मतदान केंद्रों पर आयोजित शिविर का निरीक्षण किया ।
कमिश्नर ने संबंधित केंद्र के बीएलओ सख्त निर्देश दिए की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का कार्य पूरी सजगता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाए। मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान कमिश्नर मालसिंह ने संभागीय जिलों में जनजाति गौरव दिवस की तैयारियों का भी जायजा लिया और 15 नवंबर को भोपाल में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में सहभागी बनने जाने वाले व्यक्तियों के भोजन, परिवहन, आवास, सुरक्षा आदि के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित केंद्रों के नोडल अधिकारियों को दिए।

लापरवाही पर बीपीएम चिचोली को नोटिस
कमिश्नर श्री मालसिंह द्वारा भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली का भी निरीक्षण कर स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर चिचोली के दिए। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कमिश्नर द्वारा ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी को नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त नर्मदापुरम जीसी दोहर, संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, मतदान केंद्र के बीएलओ, सेक्टर एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!