कांग्रेस: जिला कार्यकारिणी से नाराज होकर इस्तीफा दे सकते हैं चौकसे

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी (congress district executive) घोषित होने के बाद से कुनबे में कला कलह जारी है। नेता इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं। इसी क्रम में एक नाम और शामिल हुआ है। यह नाम है कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष पत्रकार विनीत चौकसे का। विनीत चौकसे कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं। चौकसे का कहना है कि जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने वरिष्ठ, कर्मठ कांग्रेसियों का अपमान किया है। उन्होंने 2014 में होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha constituency) के कांग्रेस के प्रत्याशी रहे देवेंद्र पटेल गुड्डू भैया और 2019 में प्रत्याशी रहे शैलेंद्र दीवान को विशेष आमंत्रित सदस्य में शामिल नहीं किया या फौजदार जी को मालूम ही नही कि दोनों नेता लोकसभा चुनाव लड़ चुके है तथा और भी वरिष्ठ समर्पित कर्मठ कार्यकरताओ को भी सम्मान नही मिला इसलिए वह इस बात से आहत हैं और कांग्रेस से जल्दी ही अपने साथियो के साथ इस्तीफा दे सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!