गांधी-शास्त्री जयंती कांग्रेस ने झुग्गी झोपड़ी में मनायी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती झुग्गी-झोपड़ी न्यास कालोनी में बच्चों के बीच मनायी। राजीव नगर प्रधानमंत्री आवास योजना बिल्डिंग के पास न्यास कॉलोनी वार्ड नंबर 14 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकूभाई थे।
सेवादल के अवध पाण्डेय एवं आयोजक संजय ठाकुर के प्रयासों से हुए कार्यक्रम में काकूभाई ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान बस्ती एवं वार्ड के बच्चों को लड्डू का वितरण किया।
इस अवसर पर अनिल अवस्थी, अर्जुन सिंह ठाकुर, त्रिवेणी दास वैष्णव, अशोक जैन, धर्मेंद्र मालवीय, मयूर जैसवाल शेष मेहरा, बाबू चौधरी, प्रवीण गांधी, सुरेश मालवीय, गोल्डी बैस, निलेश मालोनिया, दीपक धर, संचित पटेल, संजीव चौरे, कमल दरड़ा, संतोष सरवरिया, नंदकिशोर शर्मा, अनिल बस्तवार, अजय राठौर, टीनू शुक्ला, फारुख खान, संतोष सराठे, रमेश दुबे, आशुतोष चौरे कैलाश चन्द नागर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!