इटारसी। वैवाहिक समारोहों, बाजार में कोरोना वायरस के प्रति असावधानी के नतीजे दिखाई देने लगे हैं। आज वायरस ने बड़ी छलांग लगाकर मरीजों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले चार गुना से अधिक कर दी है। आज भोपाल और इटारसी में हुई जांच मिलाकर पॉजिटिव (CORONA Positive) मरीजों की संख्या 9 रही, जबकि एक या दो ही मरीज अब तक सामने आ रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में 53 सेंपल लिये जिसमें 29 की जांच यहीं की गई है। 29 सेंपल की जांच में आज चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं पिछले दिनों भोपाल भेजे गये सेंपल में पांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आज भी जांच के लिए 24 सेंपल भोपाल भेजे गये हैं।