इटारसी। तवानगर के एक निवासी और रिजॉर्ट के कुछ कर्मचारियों को तवा जलाशय (Tawa Jalashay) के देनवा-तवा संगम (Denwa Tawa Sangam) के पास बने टापू के पास एक विशालकाय मगरमच्छ दिखा है। उस मगरमच्छ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जलसंसाधन विभाग के अधिकारी और बांध पर ड्यूटी करने वाले मगरमच्छ दिखने की संभावना से इनकार भी नहीं कर रहे हैं। कुछ कर्मचारियों ने तो दावा किया है कि उनको नदी में कई बार मगरमच्छ नदी में दिखाई दिया है। लेकिन, आज जो मगरमच्छ दिखने का दावा किया जा रहा है वह डेम का है। तवानगर निवासी राजेन्द्र कनोजी ने बताया कि फोटो आज मंगलवार को सुबह का ही है। उनके मित्र विजय इंगले और महेश पाल के साथ कुछ टूरिस्ट थे और फोटो भी टूरिस्ट ने ही निकाली है। यह फोटो स्पीडवोट जलपरी से लिया गया है। उनका कहना है कि फोटो वास्तविक है और बांध के गेट से आगे जाकर तवा और देनवा के संगम के पास स्थित टापू का है। तवानगर के ही निवासी अधिवक्ता भूपेश साहू (Advocate Bhupesh Sahu) के अनुसार मगरमच्छ तवा में दिखना आम बात है। यहां के कई बच्चों ने उसे देखा है और बांध पर कार्यरत कर्मचारियों ने भी कई बार मगरमच्छ देखे हैं।
मगरमच्छ हैं, देखे भी हैं
जल संसाधन विभाग (तवा) के एसडीओ एनके सूर्यवंशी (SDO NK Suryavanshi) का कहना है कि तवा नदी में डाउन स्ट्रीम में मगरमच्छ कई बार देखे गये हैं। कई बार वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह सही हो, क्योंकि तवा में मगरमच्छ तो हैं, इसमें कोई संदेह नही है।