जन जागरूकता अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन कल

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) द्वितीय चरण के परिपालन में हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जनजागरूकता के लिए नर्मदापुरम (Narmadapuram) से तवा नदी (Tawa River) होते हुए मटकुली (Matkuli) से वापस तवा तक साइकिल रैली (Cycle Rally) का आयोजन किया जाएगा जो लगभग 300 किलोमीटर का ट्रैक होगा।

सीएमएचओ डॉ दिनेश दहलवार (CMHO Dr. Dinesh Dahalwar) ने बताया कि रैली के दौरान पडऩे वाले ट्राइबल विलेज पर जनसभा करके जन सेवा अभियान के बारे में जागरूकता एवं स्वास्थ्य के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग की आशा, एएनएम एवं सीएचओ रहेंगे। अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat) द्वारा 20 मई को सुबह 9 बजे पोस्ट ऑफिस घाट कोठी बाज़ार से प्रारंभ किया जाएगा।

यह रैली सीएमएचओ नर्मदापुरम के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय तैराक विक्रम अवार्डी डॉ केसी रायकवार (Dr. KC Raikwar), जिले के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश वर्मा (Dr. Ramesh Verma), जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ दीपक डेहरिया (Dr. Deepak Dehariya) व प्रदेश के विख्यात क्लब जीआरबीआरए साइकिलिस्ट ओपी अग्रवाल (OP Aggarwal), दीपक लखेरा (( Deepak Lakhera)) तथा जिले के साइकिल क्लब के लोग होंगे। क्लब के सदस्यों द्वारा हर 26 से 30 किलोमीटर के बाद विश्राम के लिए सब सेंटर या ग्राम आरोग्य केंद्र में रुक कर जन जनजागरूकता तथा स्वास्थ्य के बारे में ‘तन स्वस्थ मन स्वस्थ’ थीम पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!