इटारसी। अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 03259/03260 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर (Danapur-SMVT Bangalore-Danapur ) के मध्य 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन (special train ) भोपाल मण्डल के इटारसी (Itarsi) स्टेशन होकर चलायी जाएगी।
गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल आज 04 जुलाई 2023 एवं 11 जुलाई 2023 मंगलवार को दानापुर स्टेशन से 15.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 07.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 07.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 13.00 बजे एसएमविटी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03260 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 06 जुलाई 2023 एवं 13 जुलाई 2023 गुरुवार को एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से 23.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन 23.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी,मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाड़ी,जोलारपेट्टई एवं बांगरपेट स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 18 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।