इटारसी। केसला ब्लॉक के ग्राम कलारीपट में उसी गांव के एक युवक का शव कुए में मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके आज परिजनों को सौंपा है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कलारीपट में सुनेरा के घर के पीछे कुए में ग्राम के ही गणेश पिता रामकृष्ण दामले 30 वर्ष का शव मिला है। सूचना गांव के कन्हैयालाल दामले पिता मिट्ठूलाल दामले 36 वर्ष ने केसला थाने में दी थी।
घटना शाम 7 बजकर 20 मिनट से रात 11 बजे के बीच की बतायी जा रही है। पुलिस ने कार्यवाही कर शव का आज पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है।