केसला स्कूल में टंट्या भील के नाम पर ऑडिटोरियम की मांग

Post by: Poonam Soni

इटारसी। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना (BJP District General Secretary Mukesh Chandra Maina) ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसला में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आवश्यकताओं की ओर सांसद उदय प्रताप सिंह एवं प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Minister in charge Brijendra Pratap Singh) का ध्यान आकर्षित कराने मांग पत्र सौंपा।
पत्र में नई शिक्षा प्रणाली के लिए आवश्यकताएं जैसे ऑडिटोरियम (जिसका नाम जननायक टंट्या भील के नाम पर हो) अतिरिक्त कक्षाओं हेतु 7 कक्ष जिसमें भूगोल प्रयोग शाला, गणित लेब/अध्यापन कक्ष, अंग्रेजी शाला कक्ष, महिला स्टाफ रूम, वाणिज्य संकाय अध्यापन कक्ष, वर्जुअल क्लास रूम, बालक-बालिका शौचालय, प्रार्थना स्थल पर 100-100 के स्थान पर पेवर ब्लाक, जल मंदिर (सर्वसुविधायुक्त आरओ वाटर सहित) 800 विद्यार्थियों की सुविधा हेतु एवं पेड सेनेटरी वेंडिंग मशीन की मांग शामिल है। सांसद एवं प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन मांगों को लेकर जल्द से पत्राचार कर उचित समाधान किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!