इटारसी। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ (Madhya Pradesh Teachers Association) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) ग्रीष्मकालीन अवकाश में वृद्धि, शाला के समय में परिवर्तन करने की मांग की है। संघ का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Government School Education Department) भोपाल (Bhopal) के आदेशानुसार 1 जून 2024 से विद्यालयों के खोले जाने का आदेश जारी हुआ है तथा कक्षा पांचवी एवं आठवीं की पूरक परीक्षाएं भी 3 जून से प्रारंभ हो रही है, अत: इस भीषण गर्मी में स्कूलों को खोले जाने तथा परीक्षा में छात्रों के सम्मिलित होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना है।
पारा तकरीबन 44 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके और बढऩे की संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक आने वाले कुछ दिन भीषण गर्मी रहने के आसार हैं। कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के आस-पास प्रतिदिन रिकॉर्ड किया जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक पारा बढऩे और हीटवेव (Heatwave) रहने का अलर्ट जारी किया है। इन परिस्थितियों में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावक के लिए बहुत चिंतनीय है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय गौर (Sanjay Gaur) ने कहा कि तापमान में वृद्धि को देखते हुए अनुरोध है कि सभी शासकीय तथा अशासकीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश जून के द्वितीय सप्ताह तक विस्तारित कराये जाने एवं समय में परिवर्तन कराए जाने की कृपा करें, ताकि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को भीषण गर्मी से हो रही परेशानी से राहत मिल सके।