विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। आज महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना (Mukesh Chandra Maina) ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के समस्त नगर पालिका परिषद, नगर परिषद एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारियों के नियमितिकरण सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में सेवानिवृत कर्मचारियों के स्थान पर नई भर्ती प्रक्र्रिया शुरू करने के साथ ही लंबित अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण की प्रक्रिया, एवं पदोन्नति के मामलों को शीघ्र निपटारा करने, स्वच्छता कर्मचारियों के साथ उनकी समस्याओं एवं होने वाली असुविधाओं के लिए तहसील स्तर पर मासिक बैठक सुनिश्चित हो जिला, तहसील एवं ग्राम स्तर पर सफाई सर्तकता समिति का गठन की मांग की।
यह भी मांग की गई कि कलेक्टर के निर्देशनुसार समस्त सफाई कर्मचारियों को श्रम कानून के तहत सभी लाभ दिये जावें, समान कार्य का समान वेतन एवं पढ़े लिखे शिक्षित एवं कम्प्यूटर में दक्ष कर्मचारियों को सफाई पर्यवेक्षक, लिपिक कार्य एवं स्वास्थ्य निरीक्षक के पदों पर पदोन्नति कर प्रभारी बनाया जाए। इन मांगों को लेकर सीईओ जिला पंचायत मनोज कुमार सरयाम (Manoj Kumar Saryam) एवं एडीएम मनोज सिंह ठाकुर (Manoj Singh Thakur) से चर्चा की एवं ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर महादलित परिसंघ के जिलाध्यक्ष विशाल नरवारे, राजेश नरवारे, राजेश अदवाल अन्ना, सुनील बुद्धसिंह, शुभम मच्छंदर, संतोष चुटीले, अभिषेक धिगाने, धीरज नरवारे, विकास मैना सहित सामाजिक जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!