हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

इटारसी। केसला ब्लॉक (Kesla Block) के दौड़ी-झुनकर मार्ग (Daudi-Jhunkar Marg) पर कल जिस युवक गणेश कहार (Ganesh Kahar) की हत्या हुई थी, उसके परिजनों और ग्रामीणों ने आज आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के साले को छोडऩे की मांग लेकर नेशनल हाईवे (National Highway) पर शव रखकर चक्काजाम किया। पुलिस (Police) की समझाईश के बाद ग्रामीण माने और मृतक का अंतिम संस्कार किया।

गौरतलब है कि शनिवार को शाम को दौड़ी झुनकर मार्ग पर सुखतवा (Sukhtawa) निवासी गणेश पिता केसरी कहार की कट्टा और धारदार हथियार से उस वक्त हत्या कर दी थी जब वह मछली का शिकार करने अपने साले परमसुख (Paramsukh) के साथ झुनकर जा रहा था। एक बाइक पर दो आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधे आये थे। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के साले को थाने में बिठा रखा था।

आज समाज के लोगों और मृतक के परिजनों न उसके साले को अंतिम संस्कार के लिए छोडऩे और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग लेकर सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया। करीब दस से पंद्रह मिनट परिजनों ने चक्काजाम किया फिर पुलिस की समझाइश और मृतक के साले को छोडऩे के बाद चक्काजाम खोला और परिजन शव का अंतिम संस्कार करने नर्मदापुरम (Narmadapuram) के लिये रवाना हुये।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: