14 वर्षीय बालक वर्ग विकासखंड स्तरीय क्रिकेट चयन प्रतियोगिता हुई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शालेय बालक 14 वर्षीय विकास खंड क्रिकेट चयन प्रतियोगिता का आयोजन जीनियस प्लानेट स्कूल में हुआ। प्रतियोगिता में नर्मदापुरम विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लगभग 70 से अधिक विद्यार्धी शामिल हुए।

इस अवसर पर संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) के डायरेक्टर जाफर सिद्दीकी (Jafar Siddiqui) ने उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी। विकासखंड स्तरीय बालक प्रतियोगिता के चयनकर्ता अर्पण दुबे (Arpan Dubey), संजय यदुवंशी (Sanjay Yaduvanshi), अरविन्द ठाकुर (Arvind Thakur) ने सभी खिलाडिय़ों का बारीकी से खेल परीक्षण किया।

चयनकर्ताओं ने बताया कि नर्मदापुरम विकासखंड (Narmadapuram Development Block) की टीम बनाई जाएगी जिसके बाद 17 अक्टूबर को पुन: इटारसी (Itarsi) के जीनियस प्लानेट स्कूल में ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेगी। खिलाडिय़ों के चयन में गोल्डी यादव, खेल शिक्षक सोनू रैकवार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!