इटारसी। श्री द्वारिकाधीश महिला मंडल (Shri Dwarkadhish Mahila Mandal) द्वारा आयोजित देवी सहस्त्रार्चन (Devi Sahastrarchan) का आयोजन श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में आचार्य नरेन्द्र शास्त्री (Acharya Narendra Shastri) के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। पं.हेमंत तिवारी एवं अमन द्विवेदी द्वारा गणेश, अंबिका, वरूण, नवग्रह, षोडष मात्रिका, सप्तघृत मात्रिका, चौंसठ योगिनी, सर्वतो भद्र मंडल, रूद्राभिषेक, पंचकलश, श्री यंत्र भगवती का अभिषेक एवं आवरण पूजन प्रतिदिन कराया जा रहा है।
प्रथम शैलपुत्री (ShelPutri) का पूजन कर केसर अर्चन, द्वितीय दिन मां ब्रह्मचारिणी (Maa Brahmcharni) का पूजन हल्दी अर्चन, तृतीय दिन मां चंद्रघंटा (Maa Chandraghnata) का कुमकुम अर्चन किया जिसमें यजमानों ने देवी के सहस्त्रनाम के पाठ के साथ पूजन सामग्री चढ़ाई। महिला मंडल की सदस्य सपरिवार पूजन में शामिल होकर विश्व शांति हेतु कामना कर रहीं हैं। संयोजक हेमा पुरोहित ने बताया कि कार्यक्र्रम में शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सभी धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं।