पुरानी इटारसी मण्डलम की बैठक में विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर कांग्रेस इटारसी (Nagar Congress Itarsi) द्वारा इटारसी शहर में गठित चार मण्डलमों में पुरानी इटारसी मण्डलम (Old Itarsi Mandalam) की बैठक में मण्डलम के साथ ही सेक्टर वार्ड के अध्यक्ष एवं बूथ स्तर के बीएलए (BLA) उपस्थित रहे। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में चर्चा की गयी।

बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, अजय शुक्ला, एनएस चौहान, अजय मिश्रा, अर्जुन ठाकुर, नरेश चौहान, मुन्ना पटेल, राजू ठाकुर, पार्षद नारायण सिंह ठाकुर, अरविंद चंद्रवशी, दिलीप गोस्वामी, मनीष चौधरी, अवध पांडेय, नरेंद्र राजपूत (कल्लू ), रविंद्र जोशी, बलदेव सिंह राजपूत, भिमि जवलकर, गोल्डी बेस, अमर चिमनिया, बंटी महतो, कन्हैया लाला बामने, जित्तु ठाकुर, सजल जयसवाल, आकाश कुशराम, प्रणीत मिश्रा, गौरव पांडेय, राहिल बड़कुर, संतोष बबलू, प्रणय मिश्रा, कपिल, देवु, भीम राजपूत, अर्जुन पांडेय, रोहित बकोरिया, रवि, राजा, सचिन, सलीम, आशीष मालवीय, सचिन तिवारी, सचिन मेहरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!