इटारसी। श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदुलाल साहू धर्मशाला बांद्राभान में चल रहे आसरा वृद्धाश्रम में इटारसी के समाजसेवी रोहित बावेजा के द्वारा अपने पिता प्रमोद बावेजा की स्मृति में शीतकाल में वृद्ध जनों के लिए ऊनी टोपी एवं ऊनी मोजे प्रमोद पगारे को वितरण हेतु प्रदान किए गए।
शनिवार को आसरा वृद्ध आश्रम पहुंचकर धर्मशाला के संचालक रमेश के साहू की उपस्थिति में प्रमोद पगारे, घनश्याम तिवारी ने शीतकाल से बचने के लिए सामग्री प्रदान की। रमेश साहू ने समाजसेवी रोहित बवेजा के प्रति आभार व्यक्त किया।