इटारसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला नर्मदापुरम की बैठक 26 दिसंबर को, आंवली घाट सिवनी मालवा विधानसभा में होगी।
संगठन के जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी ने बताया कि हर 3 महीने में जिले की बैठक संगठनात्मक रूप से मंडलों के पदाधिकारियों और जिले के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में किए कार्यों के अवलोकन को लेकर तथा उन कार्यों की समीक्षा को लेकर होगी।
इस बैठक में संभाग के प्रभारी पंकज जोशी, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक प्रेम शंकर वर्मा, जिले की प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह, संभाग के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी राजाराम शिवहरे, प्रदेश कोषाध्यक्ष सह प्रभारी रामनिवास गुर्जर, प्रभारी मुकेश कुशवाहा, प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अनिल बुंदेला एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व शामिल होंगे। इस बैठक में पिछड़ा वर्ग के जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी स्थाई आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहेंगे।