इटारसी। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम पथरोटा में गायत्री शक्ति पीठ (Gayatri Shakti Peeth) की स्थापना एवं भव्य मंदिर निर्माण होगा। इसके लिये समाजसेवी एनपी चिमानिया एवं उषा चिमानिया ने अपनी पांच हजार वर्ग फिट जमीन गायत्री ट्रस्ट हरिद्वार शाखा इटारसी को दान की है। उपरोक्त दानपत्र समारोह सरदार वल्लभभाई पटेल सामाजिक भवन पुरानी इटारसी में आयोजित किया गया। जिसे संबोधित करते हुए गायत्री परिवार इटारसी के मुख्य ट्रस्टी केके गुप्ता नें कहा की इटारसी तहसील क्षेत्र में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य निवास करते हैं। माता गायत्री के यज्ञ एवं सामाजिक संस्कार के अनेकों धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम वर्षभर जहां तहां इसलिये होते थे। चूंकि गायत्री ट्रस्ट के पास अपनी कोई भूमि नहीं थी। लेकिन अब एनपी चिमानिया परिवार द्वारा 5 हजार वर्ग फिट का जो विशाल भूखंड दान किया गया है उस पर गायत्री शक्ति पीठ एवं भव्य मंदिर निर्माण गायत्री परिवार द्वारा सामूहिक सहयोग से किया जायेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य आर्कषण एवं दानदाता एनपी चिमानिया ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पथरोटा मे उक्त भूमि उनकी पैतृक भूमि है जिसे जनकल्याण एवं परमार्थ कार्य के लिये स्व. माता रूक्मणि देवी, पिता स्व रामनारायण ठेकेदार एवं पुत्र स्व राहुल चिमानिया की स्मृति में दानकर रहे हैं। इस दान कार्य में पत्नी उषा चिमानिया, पुत्री ऋचा आनंद पारे की भी पूर्ण सहमति है। कार्यक्रम का संचालन मोहन गौर ने किया और आभार साहित्यकर मृदुला चौधरी ने व्यक्त किया। इस अवसर गायत्री परिवार से शरद वर्मा, अरविंद कंसोटिया, डॉ केके पटेल, पीएस अग्निभोज, गौरी शंकर रावत, सरदार पटेल समिति अध्यक्ष सुरेश चिमानिया, अरूण मेहतो, एएल महालहा, डॉ प्रदीप चौधरी, बीएल गालर, गिरीश पटेल आदि मौजूद रहे।