डीआरएम ने किया बीना-भोपाल-इटारसी रेलखंड का विंडो निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीना-भोपाल-इटारसी रेल खंड (Bina-Bhopal-Itarsi Rail Section) का गहन संरक्षा निरीक्षण किया। बीना स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान डीआरएम (DRM,) ने आरक्षण कार्यालय (Reservation Office), बुकिंग कार्यालय (Booking Office), टीटीई रेस्ट हाउस (TTE Rest House), सर्कुलेटिंग एरिया (Circulating Area) आदि का निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, चल रहे विकास कार्यों एवं रेल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरी सुधार के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए।
डीआरएम ने बीना-भोपाल-इटारसी रेलखंड का विंडो (खिड़की) निरीक्षण कर इस रेल खंड पर स्थित रेल पुलों, रेलपथ, ओएचई, संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली की कार्य क्षमता को परखा तथा रेल संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुधार करने के संबंध में संबन्धित अधिकारियों से चर्चा किये। इटारसी स्टेशन पहुंचकर डीआरएम ने बी केबिन का निरीक्षण कर संरक्षा मानकों को परखा।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) गौरव मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय) अनुराग दत्त त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) डीके मीना, मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) धनराज सिंह सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशन में पूरे भारतीय रेल में चलाये जा रहे रेल संरक्षा अभियान के तहत रेल संरक्षा की दृष्टि से मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया एवं मंडल के अधिकारियों और पर्यवेक्षक कर्मचारियों को रेल संरक्षा के प्रति सदैव सतर्क रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!