आज दोपहर नपा में लगेगा विद्युत बिल राहत शिविर

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। यदि आपने अगस्त 2020 के अनुसार विद्युत बिलों की राशि का भुगतान कर दिया है तो आपकी राशि माफी का प्रमाण पत्र आज दोपहर 1:30 बजे से नगर पालिका सभागार में लगने वाले शिविर में मिलेगा। कंपनी (Company) के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delan Patel) ने बताया कि समाधान योजना (Solution Plan) के तहत अगस्त 2020 में स्थगित की गई विद्युत बिल (Electricity Bill) की राशि का योजनानुसार लाभ दिया जाना है एवं राशि माफ की जानी है। जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में अगस्त 2020 के अनुसार स्थगित राशि जुड़ी हुई है एवं जिन उपभोक्ताओं ने उस राशि का भुगतान कर दिया है, उन सभी विद्युत बिलों में वह राशि माफ की जानी है। ऐसे सभी उपभोक्ता आज 7 अप्रैल 2022 को नगर पालिका कार्यालय के मीटिंग हॉल (Meeting Hall) में दोपहर 1:30 बजे से जाकर मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना 2022 (Chief Minister Electricity Bill Relief Scheme 2022) के अंतर्गत प्रमाण पत्र (Certificate) प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!