नर्मदापुरम। निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करानें के लिये जिला रोजगार कार्यालय (District Employment Office) द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में किया जा रहा है।
इस कैंपस ड्राइव में ट्राइडेंट, वर्धमान,ऐंजिल, वेलस्पन, रोबोनेट आदि कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जायेगी। कैंपस ड्राइव के लिए इच्छ़ुक आवेदक https://forms.gle.G9A48yQ8q4iCqqtA7 इस लिंक पर पंजीयन कर सकते हैं।