रोजगार मेले का आयोजन 25 दिसम्बर को

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद | जिला रोजगार अधिकारी होशंगाबाद ने बताया है कि 25 दिसम्बर को कार्यालयीन समय में रोजगार मेले का आयोजन यशस्वी ऐकेडमी फॉर टेलेंट मैनेजमेंट (Yashswi Academy for Talent Management) द्वारा किया गया है। मेले में वेलस्पून इंडिया लिमिटेड गुजरात कंपनी (Welspoon India Limited Gujarat Company) द्वारा कक्षा 8 वीं से 12 वीं एवं आईटीआई पास 18 से 30 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए हलवाई चौक इतवारा बाजार होशंगाबाद स्थित जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में अथवा दूरभाष क्रमांक 07574-252523 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!