– बौद्धिक व अन्य स्टॉल भी लगाये
इटारसी। अग्रसेन जयंती (Agrasen Jayanti) पर अग्रवाल समाज इटारसी (Agrawal Samaj Itarsi) ने श्री अग्रसेन मेले (Shree Agrasen Mela) का आयोजन स्थानीय अग्रवाल भवन (Agrawal Bhawan) में किया जिसमें समाज की महिलाओं व बच्चों ने व्यंजन और शारीरिक, बौद्धिक कौशल के स्टॉल लगाए।
मेले का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा नेता संदेश पुरोहित ने किया। रात्रि 8 बजे शुरू हुए अग्रसेन मेले में अलग-अलग गेम्स खिलाए जिसमें बेस्ट कपल (Best Couple), बेस्ट ड्रेस (Best Dress), बेस्ट किड्स (Best Kids) जैसे पुरस्कार रखे गए।
मुख्याथिति नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहा है। कोविड जैसे समय में भी अग्रवाल भवन में टीकाकरण केंद्र बनाकर हजारों लोगों का टीकाकरण यहां कराया गया।
मेले में निर्णायक के रूप में नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, अतिरिक्त तहसीलदार दीप्ति चौधरी, समाजसेवी प्रशांत जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक जैन रहे। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रकांत अग्रवाल ने किया मेला संयोजक अमन अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन मेले में 15 बौद्धिक स्टॉल, 7 खानपान के स्टॉल लगाए, साथ ही आकर्षक साज सज्जा कराई एवं लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) भी बनवाया गया था।