स्वच्छ यार्ड दिवस पर चलाया गहन सफाई अभियान

स्वच्छ यार्ड दिवस पर चलाया गहन सफाई अभियान

– भोपाल मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा
भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल (Bhopal Division) पर 16 सितंबर से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada) के अंतर्गत आज 25 सितंबर 2022 को स्वच्छ यार्ड दिवस (Clean Yard Day) पर नामित अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा मण्डल के स्टेशन परिसरों के साथ साथ सभी यार्ड एरिया में गहन सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर यार्ड एरिया में कूड़ा-कचरा, प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट वस्तुओं को एकत्रित कर उसे उचित स्थान पर डिस्पोज़ किया। अधिकारियों के नेतृव में कर्मचारियों द्वारा स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई सुनिश्चित की, साथ ही यात्रियों से अपील की कि वह स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें एवं स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें।
रेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने स्वच्छता जागरूकता संबंधी बैनर/पोस्टर भोपाल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जगह-जगह लगाये गए हैं, साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!