वैक्सीन लगवाने को लेकर छात्र-छात्राओं में रहा उत्साह

Post by: Poonam Soni

सिवनी मालवा। कोविड-19 संक्रमण (covid-19 infection) के बचाव हेतु कक्षा 9 वी से 12 वी तक के 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाने के महाभियान में स्कूली विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा।
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Government School Education Department) एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कक्षा 9वी से 12वीं तक के 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के स्कूली छात्र छात्राओं को कोविड से बचाव हेतु 3 जनवरी 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में वैक्सीन लगाई गई। स्कूल पर ही छात्र छात्राओं का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया। बच्चों को पूर्व से हिदायत दी थी कि खाली पेट टीकाकरण न करवाएं। 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के 80 छात्र छात्राओं ने को वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया।
संस्था के प्रभारी प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के अलावा भी संस्था के शाला त्यागी छात्र-छात्राओं ने भी को वैक्सीन का प्रथम टीका लगवाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगीता आठनेरे, कार्यकर्ता रेखा श्रीवास्तव, रेखा रघुवंशी, अनूपा असवारे, आशा कार्यकर्ता सरिता गौर, क्षमा यादव, आंगनवाड़ी सहायिका सुनीता गोरेवर, सुईया मालवीय, मधु गौर, पंचायत सचिव चंद्रकांत मालवीय, सहायक सचिव प्रदीप गौर तथा शिक्षक स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!