नर्मदापुरम। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एसपीएम (PM Shri Kendriya Vidyalaya SPM) में पहली कक्षा के छात्रों के प्रवेशोत्सव पर विद्यालय प्रमुख प्राचार्य राजेश साहू (Rajesh Sahu) एवं प्रधान अध्यापक श्रीमती अनीता शर्मा (Mrs. Anita Sharma) ने नव प्रवेशित छात्रों को तिलक लगाकर एवं उपहार देकर उनका विद्यालय में स्वागत किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को विद्यालय के नियम, छात्र संस्कृति और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की। मंच संचालन दिलीप मालवीय (Dilip Malviya) ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही।