हर्बल पार्क में आओ पेड़ पहचानें, बर्ड वॉचिंग, योगा जैसी गतिविधियां होंगी आयोजित

Post by: Poonam Soni

अभिव्यक्ति मंच का शुभारंभ 19 दिसंबर को

कलेक्टर ने पर्यटन घाट पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं

सेठानी घाट में सफाई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

होशंगाबाद। जिले में पर्यटन (Tourism) एवं उससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने जिला प्रशासन कई आयामों पर तेजी से काम कर रहा है। इसी अनुक्रम में होशंगाबाद शहर के पर्यटन घाट का कायाकल्प कर यहां अभिव्यक्ति मंच तैयार किया है, जहां हर सप्ताह रविवार के दिन स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का मंचन कर पाएंगे। जिससे जहां एक ओर शहर के मनोरम घाट के सौंदर्य का सैलानी लुत्फ उठा सकेंगे वहीं दूसरी तरफ जिले के स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक बेहतर मंच प्राप्त हो पाएगा।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), डीएस डांगी (DS Dangi), तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia), संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद कौशलेश तिवारी (Jan Abhiyan Parishad Kaushlesh Tiwari) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शुक्रवार को कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने पर्यटन घाट पहुंचकर यहां बनाए अभिव्यक्ति मंच का अवलोकन किया। साथ ही अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। बताया गया कि अभिव्यक्ति मंच का शुभारंभ 19 दिसंबर को किया जाएगा। पर्यटन घाट पर होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारी नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद की प्राध्यापक डॉक्टर हंसा व्यास को दी गई है।

कलेक्टर ने पर्यटन घाट पर कार्यक्रम हेतु आवश्यक रोशनी, ग्रीन रूम आदि व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाट के सौंदर्यीकरण के लिए वारली पेंटिंग भी की जाए। इसके बाद कलेक्टर सिंह ने सेठानी घाट पहुंचे, यहां उन्होंने सफाई एवं घाट पर प्लास्टिक नियंत्रण के लिए की गई कार्रवाई का जायजा लिया।

गणेश की प्रशंसा की

पर्यटन घाट होशंगाबाद में अभिव्यक्ति मंच तैयार स्थानीय प्रतिभाएं दे सकेंगी प्रस्तुतियां 10
उन्होंने घाट पर जुमेराती के गणेश केवट की इको फ्रेन्डली पूजन सामग्री का भी अवलोकन कर श्री केवट की सराहना की और उन्हें घाट को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए दिए जा रहे अपने योगदान हेतु प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने घाट पर अन्य पूजन सामग्री विक्रेताओं को भी इको फ्रेन्डली पूजन सामग्री बेचने के लिए प्रेरित किया। सेठानी घाट पर होमगार्ड के आपदा प्रबंधन रूम की जर्जर स्थिति को देख कलेक्टर ने आवश्यक सुधार के निर्देश अधिकारियों को दिए।

हर्बल घाट का भी निरीक्षण
कलेक्टर सिंह ने हर्बल पार्क घाट का भी निरीक्षण किया और यहां पर्यटन संबंधी गतिविधियां संचालित करने वन मंडल अधिकारी लाल जी मिश्रा (Forest Divisional Officer Lal Ji Mishra) से चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि हर्बल पार्क पर आओ पेड़ पहचाने, बर्ड वाचिंग और योगा गतिविधि शामिल होगी। इसके लिए विषय विशेषज्ञ को इन गतिविधियों को बढ़ाने नियुक्त किया जाएगा। इन गतिविधियों को बढ़ाने सामाजिक सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अगले 1 सप्ताह में सफाई सहित आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर इन गतिविधियों को मूर्त रूप देने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!