इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (Train Number 02134/02133 Jabalpur-Bandra Terminus-Jabalpur Weekly Express Special) की संचालन अवधि बढ़ाई गई है।
जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (Train number 02134 Jabalpur-Bandra Terminus Weekly Express Special) 30 जून तक जबलपुर से तथा गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (Train Number 02133 Bandra Terminus – Jabalpur Weekly Express Special) 01जुलाई 2023 तक बांद्रा टर्मिनस से गन्तव्य के लिए अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।
इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (Train number 02134 Jabalpur-Bandra Terminus Weekly Express Special) को 28 अप्रैल 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (Train Number 02133 Bandra Terminus – Jabalpur Weekly Express Special) को 29 अप्रैल 2023 तक चलाने का निर्णय लिया था।