मैट पर बैट चलाकर तेज और फिरकी बॉल की चुनौती का सामना किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – गांधी मैदान पर लक्ष्य क्रिकेट अकादमी द्वारा दिया जा रहा है क्रिकेट का प्रशिक्षण

इटारसी। मैट पर बैट चलाकर बच्चे बेहद प्रसन्न हैं। सीनियर्स की बतायी हर तकनीक को ध्यान से समझकर उसे पिच पर साकार करने का भरसक प्रयास कर काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं। मैटिंग विकेट पर बैटिंग करना बल्लेबाज के लिए खासकर युवा खिलाडिय़ों के लिए हमेशा बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। आज के प्रैक्टिस सत्र में सीनियर को भी बैटिंग कराई।

आज के सेशन में एक के बाद एक 7 गेंदबाज 4 पेस, तीन स्पिनर ने लगातार बैटर को गेंदबाजी की। लैदर बाल से टकराकर बॉल जब फील्डर के पास जाती है, उस साउंड से मैदान का माहौल पूरी तरह क्रिकेट मय हो चला है। आज के प्रतिभा खोज अभियान के तरह अश्विनी प्रजापति 14 वर्ष, पंकज गिरयानी 15 वर्ष, वेद चौहान 14, हसन अली 13, मिष्ठी महाला गर्ल 07, संस्कार सोलंकी 13, अंकित गौर 10 एवं दक्ष भाट 13 को सघन कोचिंग देने हेतु चिन्हित किया। 12 साल के विनायक भाट में एक अलग तरह की बैटिंग स्किल नजर आयी है।

कप्तान व स्टार खिलाड़ी उदय ठाकुर की तेज गेंदबाजी को खेलना बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती बनती जा रही है। ऑफ स्पिनर सिद्धार्थ त्रिपाठी 18 एवं कैम्प की नयी सनसनी रिदम पाटिल की गेंदबाजी ने सभी को बेहद प्रभावित किया है। अब इनकी सटीक गेंदबाजी सभी गेंदबाजों के लिए प्रेरणा बनती जा रही है।

कोचिंग सटाफ के सदस्यों नीरज झा, नीलेश चौधरी, मनीष सेतपलानी, अमिताभ दुबे, अमित जायसवाल, चंचल पटैल, सुमेर चौहान, अतुल राठौर, संजय विश्वकर्मा एवं राकेश पांडेय अब सभी के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है कि वे अपने किक्रेट के अनुभव के चलते शहर की इतनी सारी युवा प्रतिभाओं में से कितने खिलाडिय़ों को तैयार कर तीन साल के भीतर जिला स्तर की विभिन्न आयुवर्ग की चयन प्रक्रिया हेतु कितने प्रतिभावान प्रशिक्षु खिलाड़ी दे पाते हंै।

Leave a Comment

error: Content is protected !!