इटारसी। रामपुर थाना में ग्राम सिलारी के एक नाबालिक के खिलाफ फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज और कमेंट करने के आरोप में मामला दर्ज था। पुलिस ने मामले में उसे गिरफ्तार किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
मामले में रामपुर पुलिस ने साइबर सेल होशंगाबाद की मदद ली थी। बता दें कि एक नाबालिग ने एक युवती केे मोबाइल नंबर पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजना शुरू किया। युवती ने रामपुर थाने में मामले की शिकायत की थी। थाना प्रभारी रामपुर ने एसडीओपी इटारसी के नेतृत्व में गहन छानबीन की। इस दौरान साइबर सेल होशंगाबाद की मदद ली गई । साइबर सेल होशंगाबाद के प्रभारी एसआई सुरेश फरकले और उनकी टीम ने मेहनत करके आरोपी का पता लगाया, जो ग्राम सिलारी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।