आवश्यक संसाधनों की निरंतर आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास : डॉ चौधरी

Post by: Poonam Soni

स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की कि समीक्षा

होशंगाबाद। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Minister Dr. Prabhuram Chaudhary) आज होशंगाबाद जिले के प्रवास पर रहे।डॉ. चौधरी ने होशंगाबाद के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal singh), विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी (MLA, Thakurdas Nagwanshi), विधायक सिवनी मालवा प्रेम शंकर वर्मा (MLA, Prem shankar Varma), जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (District President Madhavdas Agrawal), कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector singh), पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (SP Santosh singh Gour), सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariyam) सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने राज्य शासन द्वारा हर स्तर पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की हेलीकॉप्टर एवं टैंकर वाहनों के माध्यम से सतत आपूर्ति के युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग सभी नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मिलकर लडऩा है और जितना है। उन्होंने कहा कि जिले में किल कोरोना अभियान के तहत व्यापक स्तर पर सर्वे किया जाए तथा होम आइसोलेट एवं संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों को एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मेडिकल किट का वितरण किया जाए। मेडिकल किट वितरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम भी गठित की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक संक्रमण वाले हॉटस्पॉट क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं जाकर कोरोना संक्रमण की चैन ब्रेक करें।
होम आइसोलेट मरीजों की डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के द्वारा दिन में दो बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग कर, होम आइसोलेशन एवं सीसीसी में मरीजों को बेहतर उपचार प्राप्त हो, ताकि अस्पतालों में दबाव कम किया जा सके। विधायक होशंगाबाद डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि होम आइसोलेट मरीजों एवं संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 50 -50 मेडिकल किट उपलब्ध की जाएं एवं पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा उनका वितरण किया जाए। विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह ने जिले में ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाइयों की निरंतर आपूर्ति बनाएं रखने की बात कही। विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा ने प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था किए जाने के संबंध में कहा।

ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

ज्ञानोउदय निरीक्षण 2

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री डॉ. चौधरी ने सेंटर पर भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से फोन कॉल से चर्चा की और दवाई, भोजन आदि व्यवस्थाओं एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि सेंटर पर व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, समय पर दवाइयां, भोजन आदि दिया जाता और अच्छे से देखभाल की जाती है। तहसीलदार श्री निधि चौकसे ने बताया कि ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर पर मरीज शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। कोरोना से स्वस्थ होने पर अभी तक 38 मरीजों को डिस्चार्ज किया है। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!