किसानों ने बिजली संबंधी समस्या का ज्ञापन दिया

किसानों ने बिजली संबंधी समस्या का ज्ञापन दिया
Farmers gave memorandum of electricity related problem.

इटारसी। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (National Farmer’s Labor Union) ग्राम इकाई बरंदुआ द्वारा एवं क्षेत्र के किसानों ने बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री होशंगाबाद अंकुर मिश्रा एवं सहायक यंत्री सतीश पटेल को बिजली समस्या का तत्काल निराकरण करने हेतु ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर दिनेश मीना, सरपंच कन्हैया लाल वर्मा पर्रादेह, गौरी यादव, नरेंद्र यादव, राजेन्द्र मीना, इंदर सिंह मीना, चम्पालाल दायमा आदि किसान उपस्थित थे। अधिकारियों ने किसानों की बात सुनी और तत्काल निराकरण किया। किसानों ने तालनगरी सब स्टेशन पर 5 एमपीयर ट्रांसफर पुन: स्थापित किया जाए, रढाल कृषि लाइन के तार बदलने का कार्य शीघ्र पूर्ण करें ताकि तार टूटने व आगजनी की घटना से किसानों का सामना न करना पड़ेगा, किसानों के खेत में लगी डीपी के डीओ सेट बदले जाएं, सब स्टेशन पर स्थाई मोबाइल नं. होना चाहिए जिससे जानकारी पर हो सके। फोन पर संतोषजनक व्यवहारिक जवाब दिया जाए, किसानों की मांगानुसार ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर स्थाई कनेक्शन दिया जाए, कृषि बिलों में लंबित बिलों का समाधान योजना अंतर्गत राशि किस्तों में जमा कराई जाए, बिजली लाइट को 10 घंटे दी जाए व कटौती व फाल्ट होने और लाइट की पूरा किया जाए।

 

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!