बिजली विभाग के पथरोटा डिपो स्टोर में लगी आग, सतर्कता से बुझाई

Post by: Rohit Nage

Fire broke out in Pathrota depot store of electricity department, extinguished with caution

इटारसी। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पथरोटा स्थित डिपो स्टोर में आज सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गयी। घटना डिपो स्टोर इटारसी परिसर एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था इटारसी की कामन दीवार के पास हुयी थी। आग ने विकराल रूप ले लिया था।

बाउंड्री वाल से सटे हुये वितरण ट्रांसफार्मर रखे हुये थे, जिनके अंदर अत्यधिक ज्वलनशील ऑयल रहता है। सूचना मिलने पर डिपो स्टोर प्रबंधक ने ड्यूटी पर उपस्थित सुरक्षा गार्ड एवं अन्य कर्मचारियों की मदद से डिपो स्टोर इटारसी में उपलब्ध फायर फायटिंग सिस्टम तत्काल ऑपरेट कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।

बता दें कि डिपो स्टोर इटारसी में हर समय 2000 से 2500 गुड एवं विफल ट्रांसफार्मर का स्टॉक बना रहता है एवं 25 एमटी के तीन नग ऑयल टैंक जिससे अधिकतम समय ट्रांसफार्मर ऑयल भरा रहता है। डिपो स्टोर इटारसी के कर्मचरियों द्वारा यदि तत्काल पूर्ण सजगता के साथ फायर फायरिंग सिस्टम आपरेट कर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता था।

error: Content is protected !!