इटारसी। रेलवे जंक्शन पर आज दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस में इंजन के पैंटोग्राफ में आग लग गयी। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि आग तेजी से भड़कती इसके पहले इसे कंट्रोल कर लिया गया। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को यहां से रवाना कर दिया। इस पूरी घटना के कारण ट्रेन करीब पौन घंटे इटारसी में खड़ी रही।
मिली जानकारी के अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आयी तो उसके इंजन में ऊपर से धुंआ उठता दिखा। तत्काल ओएचई बंद कराने के बाद आग बुझाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। स्टेशन अधीक्षक डीएस चौहान ने कहा कि आग कंट्रोल कर ली गयी है। स्टेशन पर कार्यरत रेलवे स्टाफ की सजगता से बड़ी दुर्घटना होने से बची और हजारों यात्रियों की जिंदगी को खतरे में जाने से बचा लिया गया।