लॉकडाउन बढ़ने की आशंका से छुपा कर रखी गई अवैध शराब बरामद
होशंगाबाद। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में आज आबकारी टीम ने होशंगाबाद के अनेक स्थानो पर गश्ती व तलाशी अभियान चलाया। तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी ने बताया लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री की अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही थी इसी तारतम्य में आबकारी अमले को सक्रिय कर शहर के संदिग्ध स्थलों पर गस्त की कार्यवाही की गई। आबकारी टीम के द्वारा शहर के आदमगढ़ ,नारायण नगर, मीनाक्षी चौक, बालागंज, ईदगाह, सिकलिकर मोहल्ला, आदि क्षेत्रों में सुबह से ही मुखबिरों को सक्रिय किया गया था। मुखबिरो से प्राप्त सूचना पर बालागंज के एक स्कूल के शौचालय में छिपाकर रखी गई पांच पेटी अंग्रेजी शराब व्हिस्की एवं बियर जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34.1( क) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त की गई मदिरा की अनुमानित कीमत ₹20,000 है।इस कार्रवाई मे आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे ,विकास लोखंडे एवं नगर सैनिक भागवत सिंह ,दिनेश गिरी एवं मोहन यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।