जन्मदिन पर स्वर्गीय भाटिया को भाटिया उपवन में पुष्पांजलि अर्पित

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। नर्मदांंचल (Narmdanchal) के जाने-माने कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता, समाजसेवी जसपाल सिंह भाटिया पाली (Jaspal Singh Bhatia Pali) का आज 5 सितंबर को जन्मदिन है।

शांति धाम शमशान घाट (Shanti Dham crematorium) जन भागीदारी समिति ने स्वर्गीय श्री भाटिया को उन्हीं के द्वारा निर्मित भाटिया उपवन (Bhatia Upvan) शांति धाम में पुष्पांजलि अर्पित की।

समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), प्रबंधक घनश्याम तिवारी (Ghanshyam Tiwari), युवा कांग्रेस नेता हिमांशु बाबू अग्रवाल (Himanshu Babu Aggarwal), कर्मचारी विमल बरखने (Vimal Barkhane), प्रभाकर दोहरे (Prabhakar Dohre) ने श्री भाटिया को पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!