पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के तौर पर मनाया

Post by: Rohit Nage

Former Prime Minister Vajpayee's birthday celebrated as Good Governance Day

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। सुबह 11 बजे वार्ड 22 के बूथ क्रमांक 196 एवं बूथ क्रमांक 197 में बूथ अध्यक्ष श्रीमती मानसी गैलानी के निवास, संजीव हूरा बूथ अध्यक्ष के निवास एवं वार्ड 23 में बूथ क्रमांक 199 के बूथ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा हैप्पी ने शशांक चुटिले के निवास पर, बूथ क्रमांक 200 पर लीलाधर यादव डब्लू के निवास पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया।

इस अवसर पर पार्षद एवं सभापति श्रीमती गीता देवेन्द्र पटेल, नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौर, विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी देवेन्द्र पटेल, वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरवंश हूरा, डब्लू यादव, रोहित शिप्रे, शिक्षक सुनील दुबे की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे ने स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ भाजपा नेता हरवंश हूरा ने अटल जी के साथ में बिताए हुए समय की जानकारी दी एवं सभी भाजपा के वरिष्ठ कनिष्ठ वार्ड के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जयंती मनाई गई।

error: Content is protected !!