इटारसी। दयाल हॉस्पिटल (Dayal Hospital) के कोविड सेंटर (Covid Center) में भर्ती 4 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया।
आज कोरोना को हराकर अजय साहू पुरानी इटारसी, सतीश कामले शिवपुर सिवनीमालवा, गौरव गुप्ता बनारस उत्तर प्रदेश को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं शाम को अनिल जैन सातवी लाइन को डिस्चार्ज किया जाएगा। ज्ञात हो कि दयाल हॉस्पिटल के कोविड सेंटर में फिलहाल कोरोना के 11 मरीज भर्ती है।
इनका कहना है
प्राइवेट सेक्टर में कोविड सेंटर नहीं होने के कारण दयाल अस्पताल के पास किराए के भवन में मरीजों की सहूलियत के लिए कोविड सेंटर बनाया गया। यह सेंटर डाॅ चौधरी, डाॅ. तविश अरोरा के मार्गदर्शन में चल रहा है। साथ ही शेखर बाबू पगारे द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
डाॅ. अचलेश्वर दयाल, (Director, Dayal Covid Center)