सेवा एक पहल संस्था द्वारा नि:शुल्क रोग परीक्षण शिविर 15 जनवरी को

Post by: Aakash Katare

इटारसी। सेवा एक पहल चेरिटेबल एसोसिएशन इटारसी (Charitable Association Itarsi) द्वारा नि:शुल्क रोग परीक्षण शिविर का आयोजन डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय परिसर स्थित राठी हास्पिटल कैंपस में रविवार, 15 जनवरी 2023 को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगा।

शालिनीताई मेघे हास्पिटल व रिसर्च सेंटर, डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर सुपर स्पेशलिटी इंस्टीट्यूट व सहयोग हार्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस नि:शुल्क रोग परीक्षण शिविर में डॉ. अभय तिडके हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. जीवन किनकर न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ. अक्षय क्रिपलानी यूरोलॉजिस्ट, डॉ. तुषार थेटे ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, मुग्धा जुनगरी स्त्री रोग विशेषज्ञ व लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. सुधीर सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. अखिलेश काम्बले लेप्रोस्कोपिक सर्जन मौजूद रहकर मरीजों की जांच कर आवश्यक उपचार प्रदान करेंगे।

शिविर में ईसीजी व ब्लड शुगर की जांच डाक्टर की सलाह पर निशुल्क की जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हास्पिटल में भर्ती मरीजों का इलाज एवं आपरेशन भी निशुल्क किये जाएंगे। रजिस्टेशन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!