नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 21 से 28 मार्च तक

Post by: Poonam Soni

असाध्य रोगों का बिना दवा उपचार, दर्शन एवं आशीर्वाद

इटारसी। श्री ध्यानयोगाचार्य परा विज्ञान विशेषज्ञ एवं मनोचिकित्सक अभिमन्यु द्वारा रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा हेतु चिकित्सा शिविर 21 मार्च, रविवार से 28 मार्च रविवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक नागपुर हाईवे इटारसी से 26 किमी सुखतवा में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में असाध्य रोगों का बिना दवा उपचार, दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा। आयोजन समिति के विजय राठी ने बताया कि भारत व यूरोप में इसी चिकित्सा का सफल परीक्षण करके श्री अभिमन्यु ने अनगिनत रोगियों को रोगमुक्त किया है। कोई भी बीमारी लाईलाज नहीं रोग के बीज को चित्त में संकल्प से नष्ट किया जा सकता है। मानवसेवा के इस महा शिविर में पधारकर लाभ उठायें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!