इटारसी। गांधी विचार मंच(Gandhi Vichar Manch) ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी( Mahatma Gandhi) की 150 वी जयंती का कार्यक्रम, कोरोना महामारी(Corona Infaction) के चलते सादगी पूर्ण वातावरण में शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए केवल पुष्प-श्रध्दा सुमन अर्पित कर मनाने का निर्णय लिया है।
प्रति वर्ष निकलने वाली प्रभात फेरी एवं कार्यक्रम स्थल पर भजनों व संबोधन के कार्यक्रम को निरस्त रखने का निर्णय लिया है। मंच के राजकुमार दुबे ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी स्टेडियम(Gandhi Stadium) में स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष शहर के गांधी प्रेमी आमजन प्रात: 8 से 10 बजे के मध्य उपस्थित होकर पुष्प एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई एवं वृद्धजनों की बैठक व ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करने हेतु मंच ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले को ज्ञापन सौंपा है।