मतदान के लिये हो जाईये तैयार, अब कुछ पल का ही है इंतजार

Post by: Rohit Nage

  • – ये मतदान आपकी जिम्मेदारी है, प्रजातंत्र के लिये भागीदारी है
  • – कलेक्टर के मार्गदर्शन में 100 प्रतिशत मतदान का अभियान

इटारसी। मतदान के लिये अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। प्रदेश सरकार बनाने आपके योगदान की बारी आ चुकी है। शुक्रवार प्रात: 7 बजे से मतदान आरंभ हो जायेगा। इसमें आप एवं आपके परिवार के सभी मतदाता मतदान करने के लिये कर लें तैयारी।

ये अपील कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप आईकॉन सारिका घारू (Sweep Icon Sarika Gharu) ने मतदान के एक दिन पूर्व मतदाताओं से की। सारिका ने बताया कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिये अनेक इंतजाम किये गये हैं।

वे बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने वाले हैं उनके लिये समुचित व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिये भी सुविधा का खास ध्यान रखा गया है । अत: देर न करें वोटर आईकार्ड (Voter ID Card) या अन्य कोई पहचान पत्र लेकर जल्द से जल्द पहुंचे मतदान केंद्र और करें मतदान। ध्यान रखें एक -एक वोट है कीमती।

Leave a Comment

error: Content is protected !!