इटारसी। इन दिनों मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग (MP Sports and Youth Welfare Department) के तत्वावधान में विधायक कप खेल प्रतियेागिताओं (MLA Cup Sports Competitions) का आयोजन चल रहा है।
इसी श्रंखला में विधानसभा सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता (MLA Cup Kabaddi Competition) का आयोजन कुसुम महाविद्यालय (Kusum College) में किया। प्रतियोगिता के प्रायोजक कान्हा किसान सेवा केन्द्र जमानी (Kanha Kisan Seva Kendra Jamani) रहे।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जुझारपुर (Jujharpur) की टीम और महिला वर्ग में ग्राम जमानी (Village Jamani) की टीमों ने जीत हासिल की। गर्ल्स जमानी की टीम उप विजेता भी रही।