महिला के गले से सोने की चेन खींची

महिला के गले से सोने की चेन खींची

इटारसी। ऑर्डनेंस फैक्ट्री रोड (Ordnance Factory Road) पर अज्ञात ने एक महिला के गले से सोने की चेन खींच ली। सोने की चैन 2 तोला की बताई जा रही है, जिसकी कीमत ₹80000 है। महिला ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पथरोटा पुलिस थाने (Pathrota Police Station) में कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला कुसुम बनकेल (Kusum Bankel) पति रविन्द्र नाथ बनकेल (Ravindra Nath Bankel) 60 वर्ष, निवासी नागपुर कला ने शिकायत दर्ज कराई है कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रोड सुनील चिमानिया (Sunil Chimania) के घर के सामने से अज्ञात ने उसके गले से सोने की चेन खींच कर भाग गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: