ट्रेन में लूट करने वाले बदमाश से पीआर के दौरान 09 लाख 10 हजार रुपये का माल जब्त

Post by: Rohit Nage

Goods worth Rs 09 lakh 10 thousand seized during PR from the criminal who robbed the train

इटारसी। जीआरपी ने ट्रेन में एक महिला से चाकू की नोंक पर सोने की चेन लूटने के आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो चार अन्य मामलों में सफलता मिली और जीआरपी ने उससे कुल 9 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है। गौरतलब है कि बदमाश विकास पटेल, निवासी जिला सिंगरौली अधिकांश रात में घटनाओं को अंजाम देता था और स्लीपर और जनरल कोचों में वारदात करता था। वह यात्रियों को डराने एवं धमकाने के लिए जेब में धारदार चाकू रखता था।

बदमाश ने इटारसी जीआरपी अंतर्गत 12 नवंबर को पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में राकेश कुमार प्रसाद निवासी मुंबई से ट्रेन के कोच एस/7 बर्थ नंबर 33 पर फरियादी पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से एलटीटी की यात्रा के दौरान चाकू मारकर अपराध किया था। आरोपी विकास पटेल को न्यायालय से 07 दिवस का पुलिस रिमांड प्राप्त किया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने पृथक-पृथक दिनांकों में पृथक-पृथक फरियादियों के साथ आरोपी द्वारा घटना करना कबूल किया।

आरोपी द्वारा पूर्व में कारित किए गए अपराधो में पुलिस को जेवरातों एवं मोबाइलों को आरोपी से बरामद करने में सफलता मिली है। आरोपी के हाल निवास किराये के मकान मंडीदीप से ट्रेनों एवं प्लेटफार्म में चोरी किए अन्य जब्त करीब एक दर्जन मोबाइल, लैपटॉप, जेवर सहित लगभग 09 लाख 15 हजार रुपये का माल जब्त किया है। इस मामले में सराहनीय भूमिका थाना जीआरपी थाना इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, उपनिरीक्षक श्रीलाल पडरिया, आरएस बकोरिया, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार, हरिओम, आरक्षक अंकित, विष्णुमूर्ति, अमित की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!