किराना व्यापार महासंघ ने ज्ञापन में दिए प्रशासन को सुझाव

Post by: Poonam Soni

इटारसी। एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ऑफ इटारसी (FMCG Distributor Association of Itarsi) ने आज अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi) को एक ज्ञापन देकर 1 जून से होने वाले अनलॉक के संदर्भ में कुछ सुझाव दिये। संगठन ने कहा कि जब तक संपूर्ण प्रदेश करोना मुक्त न हो जाये, कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाये। सप्ताह में 5 दिन ही अनलॉक किया जाये शनिवार-रविवार को मेडिकल छोड़कर संपूर्ण व्यवसाय बंद रखेंं। अनलॉक प्रक्रिया को अल्टरनेट नहीं किया जाये, नहीं तो ग्राहक हर दिन बाजार में आयेगा। चूंकि हम किराना व्यवसायी हैं और हमारी समझ से समय कम होने से भीड़ बढ़ जाती है, इसलिये बाजार 6 से 7 या 8 घंटे तक खोला जाये व सामान देने की व्यवस्था दुकान से ही रहे तो बेहतर होगा। व्यापारियों से भी निवेदन है कि, दुकान पर अनावश्यक भीड़ ना लगाएं, ग्राहक से लिस्ट और मोबाइल नंबर लेकर जब सामान हो जाये तब उसे बुलाकर माल दे दें। शहर इटारसी में प्रशासन हालात पर काफी हद तक काबू पा चुका है, मगर सावधानी और सख्ती भी बहुत जरूरी है। अनलॉक के कारण ऐसा न हो कि, बाजार में अचानक भीड़ बढ़ जाये और अभी तक की सारी मेहनत पर पानी फिर जाये। ज्ञापन देने वालों में किराना व्यापार महासंघ एवं एफएमसीजी डिस्टिब्यूटर एसोसिएशन ऑफ इटारसी के अध्यक्ष गोविंद बांगड़, सचिव प्रमेश सिंघवी, किराना व्यापार महासंघ के सचिव अजीत जैन, सतीश बांगड़, अतुल जैन, राकेश पाण्डेय, रजत जैन उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!