9वीं से 12वीं तक परीक्षाओं के आयोजन के दिशा-निर्देश जारी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा एवं 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा (Pre Board Examination) के आयोजन के संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) और विद्यालयों के प्राचार्य को दिशा निर्देश जारी किए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत वार्षिक और प्री बोर्ड परीक्षाओं हेतु पूर्व में जारी समय सारणी अनुसार कार्यवाही का बंधन समाप्त किया गया है। शाला प्रमुख 12 अप्रैल अथवा जिले में लॉक डाउन की स्थिति में जिस दिन भी लॉकडाउन खुले उस दिन स्थानीय परिस्थिति के अनुसार विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और कोरी उत्तर-पुस्तिकाएं प्रदान कर सकेंगे। विद्यालयों में प्रश्न पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 9 से दोपहर 12 तक होगा। आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत (Commissioner Public Education Jayashree Kiyawat) ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राचार्य अपने स्तर से प्रथक-प्रथक कक्षाओं के लिए प्रथक-प्रथक समय निर्धारित कर सकेंगे। विद्यार्थियों से पुनः उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए भी शाला प्रमुख अपने स्तर से दिनांक का निर्धारण कर सकेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा, यदि शिक्षक चाहे तो घर ले जाकर भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकेंगे। छात्रावासों में दर्ज विद्यार्थी निकट शाला से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर सकेंगे तथा उसी विद्यालय में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे। सभी विद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि 30 अप्रैल तक गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विमर्श पोर्टल पर ही परीक्षा परिणाम प्रदर्शित किया जाए। सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी के लिए 9 और 10 अप्रैल को अध्ययन अवकाश रहेगा। सभी शासकीय शालाए आगामी आदेश तक प्रतिदिन प्रातः 9:00 से 12:00 तक खुलेंगी।उल्लेखनीय है कि प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं एवं कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय से प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे। जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा कर सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!