होशंगाबाद। बृम्हलीन महामंडलेश्वर स्वामी माधवानंद गिरि जी महाराज का प्रकट्य महोत्सव को दीपोत्सव के रुप मे माधव संन्यास आश्रम होली चौक पर 12 दिसंबर को सांयकाल 6 बजे से मनाया जायेगा।इसके उपरांत आरती, प्रसाद वितरण किया जायेगा।
स्वामी शंकरानंद गिरि,स्वामी आत्मानंद गिरि, अंबा प्रसाद कुशवाहा,हंस राय,केप्टिन किशोर करैया,मनोज चौकसे, आनंद नामदेव, सुखदेव भार्गव,नंदकिशोर कांसकार,समीर वाजपेयी अन्य शिष्यों ने सभी भक्तों से आव्हान किया है समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।